हम अपनी पैंट
या जीन्स की
पाकेट में कई चीजें रखते
हैं.... छुट्टे पैसे,
पेन, रुमाल, एटीएम
की पर्चियां, घर
की चाबी, इत्यादि।
कई बार जेब में जरूरी
सामान रखकर हम भूल भी
जाते हैं, जो कपड़े धोते
समय मशीन में
साथ ही धुल जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र,
जिसे ज्योतिष शास्त्र की बेहद खास विधा माना गया है, जो हमारे जीवन को सुख से भरने
के काफी काम आती है, उसके अनुसार ऐसी कई वस्तुएं हैं जिन्हें हमें अपनी जेब में भूल
से भी नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र सकारात्मक एवं
नकारात्मक ऊर्जा के
बारे में बताता
है। तो जाहिर
है जेब में रखने वाली
ये वस्तुएं भी
इन्हीं दो सिद्धातों
से जुड़ी हुई
हैं। तो चलिए जानते हैं,
ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें
हमें पाकेट में
रखने से बचना चाहिए।
पुराने बिल
किसी भी चीज
का बिल... फिर
चाहे वो खाने-पीने पर
खर्च किया हुआ
हो या फिर आपके घर-ऑफिस के
बिजली का बिल हो। इसे
अपनी जेब में रखकर ना
घूमें। ये बिल निगेटिव एनर्जी को
न्यौता देता है और आपके
आर्थिक जीवन के ऊपर संकट
पैदा करता है।
आपत्तिजनक तस्वीरें
ऐसी तस्वीरें जिनमें गुस्सा,
ईर्ष्या, विरोध की
भावना हो... इन्हें
जेब में ना रखें। इन्हें
घर के भीतर भी ना
लाएं। ये हमारे
आसपास बुरी ऊर्जा
को विकसित करती
हैं।
पर्स
आप अपनी जेब
में पर्स तो जरूर रखें,
लेकिन यह पर्स बिल्कुल सही होना
चाहिए। पर्स कहीं
से फटा हुआ या फिर
खराब हालात में
ना हो। क्योंकि
वास्तु शास्त्र के
अनुसार फटा हुआ पर्स आपकी
आर्थिक स्थिति पर
अटैक करता है।
नोट
जेब में यदि
नोट रख रहे हैं, तो
उसे सही तरीके
से रखें। नोट
को बुरे तरीके
से मोड़कर रखना
वास्तु शास्त्र के
अनुसार सही नहीं
है।
खाने-पीने का सामान
दवाईयां
दवाओं से निकलने
वाली ऊर्जा व्यक्ति
के ऊपर निगेटिव
प्रभाव करती है,
इसलिए जेब में इन्हें रखने
से बचें।
नुकीली वस्तुएं
पिन, चाकू, सुई...
ऐसी कोई भी वस्तु जेब
में ना रखें।
वास्तु शास्त्र के
अनुसार नुकीली वस्तुओं
को घर में भी रखना
अशुभ होता है।
लेकिन रसोई में
इन्हें रखने से बुरा प्रभाव
नहीं पड़ता। क्योंकि
घर का वह कोना ‘अग्नि’
तत्व वाला होता
है।
धार्मिक वस्तुएं
ऐसी चीजें जिनका
धार्मिक महत्व हो,
जैसे कि मौलि,
कलावा, सिंदूर, इत्यादि
को जेब में रखकर ना
घूमें। यदि ये इस्तेमाल करने के लिए ना
हों, तो इन्हें
घर के मंदिर
में या फिर किसी भी
मंदिर में जाकर
रख दें।
अब जानिए क्या
रख सकते हैं.....
उपरोक्त हमने आपको
कुछ ऐसी वस्तुओं
के बारे में
बताया जिन्हें जेब
में रखना अशुभ
है। लेकिन वास्तु
शास्त्र के अनुसार
ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें
जेब में रखना
लाभदायक सिद्ध हो
सकता है, आइए आगे जानें.....
लक्ष्मीजी की तस्वीर
मां लक्ष्मी की तस्वीर
को पर्स में
रखना शुभ माना
जाता है, लेकिन
उनकी ऐसी तस्वीर
जिसमें हाथी दिखाई
दे रहे हों,
इसे सबसे अधिक
शुभ माना गया
है। इसे आप जेब में
रख सकते हैं।
तांबे-चांदी की चीजें
तांबे-चांदी से
बने सिक्के या
फिर देवी-देवता
के प्रतीकात्मक स्वरूप
को जेब में रखना शुभ
माना गया है।
पीपल के पत्ते
वास्तु शास्त्र के अनुसार
पीपल के पत्ते
कई प्रकार के
बाधाओं को नष्ट कर देते
हैं।
सीप
यदि आपको समुद्र
के भूभाग पर
मिलने वाला असली
सीप कहीं से मिल जाए,
तो उसे अपनी
जेब में अवश्य
रखें। जब भी कोई शुभ
कार्य करने निकलें,
तो यह सीप आपको सकारात्मक
ऊर्जा प्रदान करेगी।
श्रीयंत्र
गुरु यंत्र, शुक्र
यंत्र.... इनके बारे
में तो सुना ही होगा
आपने। वास्तु शास्त्र
के अनुसार जेब
में श्रीयंत्र को
रखने से हर मनोकामना की पूर्ति
होती है।