Sunday 21 February 2016

Vastu Advice for Doors and Windows

Now a Days Vastu Plays an Important Role in Our Daily Life.In this Blog we are sharing several tips & Advices for Doors & Windows of your House. Follow these Vastu Advices while making your House.

Doors of Rooms should be in North-East or North or East.

The Main Entrance to the house can be one or maximum two on front side. More than two should be avoided.

In case of Main Door, the shutter should open inside. if the main door has single door,the hinges should be on the left side, when viewed from inside the premises.

The shutters of the big door should be made using three Planks, but should not be of the same variety.


The Total Number of Doors and Windows, taken separately, should be even in number and should not have zeros in he ending. Doors should normally be on North Direction.

Exit of the house should be on north or east or west in order of preference and not on the south.


The main entrance door should not face the inter-section of roads and no trees should obstruct the entrance. however, according to Vastu Shastra, if the distance between the entrance door and the above obstructions is more than the height of the building , the obstructions will not be considered inauspicious.


The entrance step should be an even number. the number of pillar should be an even number.


similarly, if beams are introduced in any room, or hall, this also should be an even number.

There should be no window on south-west side upto 12% of the length of the building.

In Delhi NCR Myvaastu Offer the Best & Affordable Vastu Services. you can Contact our Vastu Consultants for brief discussion about the Vastu For your Home. 

Wednesday 10 February 2016

वास्तुनुसार पाकशाला का निर्माण कैसे करे

Vastu Advices for Kitchen

पाकशाला के लिए सर्वेष्ट स्थान ग्रेहभूमि का आग्नेय कोण है | नेसगिर्ग रूप से यह अग्नि का स्थान है यहा उदयकालीन सूर्य की जीवन दयिनि रश्मीयो से लेकर दोपहर तक धूप रहती है अतऐव व्ज्ञानिक आधार पर भोजन बनाने के लिए यह स्थान सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है|

पाकशाला मे आंतरिक संरचना मे भोजन बनाने का प्लेटफार्म पूर्व ऐव दक्षिण की दीवार के सहारे इस प्रकार बनवाए की उत्तर की दीवार का स्पर्श ना हो| प्लेटफार्म पर गेस-स्टोव या चूल्हा पाश्चिमभियुख ऐसे रखा जाए की भोजन बनाने वालेका मुख पूर्व की और रहे| भोजन बनाने वेल के लिए प्लेटफार्म का निर्माण लंबाई चोडाई मे आवश्यकतानुसार किया जा सकता है| रसोई घर मे टांड,बर्तन एव दाल मसाले आदि भोजन सामग्री रखने के लिए अल्मारियो का निर्माण दक्षिण पस्चिम की दीवारो के साथ करना चाईय| अलमारिया रसोईघर मे चारो दिशाओ की दीवारो केसाथ भी बनाई जासकती है परन्तु केवल पूर्व उत्तर की दीवारो पर ही अलमारिया बनाकर पस्चिम दक्षिण की दीवारो को खाली ना छोड़े | बर्तनोई सफाई के लिए सिंक उत्तर की दीवार मे ईशान कोण के ठीक मध्य को छोड़कर बनवाये|

भवन के ईशामकोण मे पाकशाला का निर्माण कदापि ना करवाए| इशान कोण देव स्थान होता है| अग्नि और जल परस्पर शत्रु है अत: इशानकोण मे रसोईघर के निर्माण से भयंकर परिणाम प्राप्त होते है| ऐसे घर मे निरंतर कलेह रहती है, अप्त्य्यहोता ही तथा पुत्र संतति का सुख नस्ट होता है|

आग्नेयकोण मे रसोई हर का निर्माण यदि संभव ना हो या बहुत असुविधाजनक हो ती भवन के वाय्त्य कोण मे रसोई घर का निर्माण करना चाहिए परंतु उसका निर्माण इस प्रकार हो की भोजन बनाने वाला पूर्वविमुखी होकर ही भोजन बना सके चूकि दक्षिणामुखि होकर भोजन बनाने से दक्षिण से आने वाले श्रणात्मक चुंबकीय प्रवाह के कारण प्राय: भोजन बनाने वालो के रक्त प्रवाह मे असमयता जाती है|


रसोई घर भवन का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है यह वह जगह है जहा से संपूर्ण परिवार को भोजन के माध्यम से स्वास्थ दीर्घायु प्राप्त होती है अत: इस जगह का निर्माण करते समय अत्यधिक सावधानी रखनी चाहिए| रसोईघर का वास्तुसम्यत निर्माण भवन को अनेक प्रकार के वास्तुदोशो से बचाने मे सहायक होता है| अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर आए:- http://www.myvaastu.in